चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 20 निवासी स्वर्गीय डॉ रामचंद्र सिंह का 52 वर्षीय पुत्र सुधीर सिंह उर्फ बौएलाल का शव पहुंचते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं घटनाक्रम से आक्रोशित लोगों की भीड़ शव देखने के लिए थाना परिसर में जमा हो गयी तथा हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बनाने लगी. जानकारी के अनुसार उक्त अधेड़ का शव बेगूसराय के चकिया थाना क्षेत्र में सड़क किनारे गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया था. इसके उपरांत सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत अधेड़ की जानकारी मिली तथा सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने शव का शिनाख्त की. वहीं सदर अस्पताल से अधेड़ का शव चेरियाबरियापुर थाना पहुंचने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान पूर्व प्रमुख घनश्याम सिंह, कांग्रेस नेता पंकज शिशु, जनसुराज के नेता राजीव नयन उर्फ पोलो सहित अन्य दर्जनों जनप्रतिनिधि थाना पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की. तथा वहां मौजूद सर्किल इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं बीडीओ प्रियतम सम्राट पर त्वरित कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा नियमसंगत कार्रवाई की जानकारी दी गयी. इसके लिए आवेदन देने का अनुरोध किया. इसके पश्चात परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन दिया. थाना पर मौजूद परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बताया उक्त अधेड़ 02 अक्टूबर की संध्या क्षेत्र के खांजहांपुर दुर्गा मेला देखने की बात कहकर घर से निकला था. परंतु देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. रात्रि 10 बजे के बाद उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आने लगा. तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गयी. परंतु सुबह तक नहीं मिलने पर इसकी सूचना चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को भी दी गयी. तथा खोजबीन जारी रहा. तभी शोसल मीडिया एवं एक अखबार में छपी खबर को देखकर उसके हुलिया से उक्त अधेड़ के संबंध में शंका हुआ. तत्पश्चात सदर अस्पताल पहुंचने पर उसकी पहचान हो गयी. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि हताहत अधेड़ के साथ कुछ अन्य व्यक्ति भी मेला देखने गये थे. जिनसे पुछने पर बताया जा रहा है कि वापसी में विश्वकर्मा चौक तक हमारे साथ आए. इसके उपरांत मैं घर चला गया. अब उक्त अधेड़ वहां से कहां गए मुझे कुछ मालूम नहीं है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासन
श्रीपुर निवासी सुधीर सिंह उर्फ बौएलाल की हत्या हुई है या दुर्घटना, यह दिनभर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. जितनी मुंह लोग उतनी बातें करते नजर आए. कुछ लोगों का कहना था कि अधेड़ रुपये ब्याज पर लेन-देन का काम करता था तथा नशा सेवन करने का भी आदी था. इसलिए हो सकता है नशा में किसी के साथ कुछ बकझक हुई होगी. इसके उपरांत अधेड़ की यहां खांजहांपुर में ही हत्या कर शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से चकिया थाना क्षेत्र में ले जाकर फेंक दिया होगा. बहरहाल जो भी हो उक्त मेला के क्रम इस दूसरी घटना से पूरा इलाका मर्माहत है. तथा पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. वहीं शव मिलने के बाद ग्रामीणों के द्वारा थाना पर पहुंच पुलिस प्रशासन दबाव बनाने के उपरांत पुलिस ने त्वरित समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उक्त बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि चूंकि शव चकिया थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है. इसलिए मुकदमा चकिया थाना में ही दर्ज किया जायेगा. बाकी हमलोग मामले का पटाक्षेप करने में चकिया पुलिस को हर संभव सहयोग कर दोषियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेज देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

