24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बछवाड़ा में दो जगहों पर नाव पलटी, गंगा पार कर रहे लोग बाल-बाल बचे

Begusarai News : थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित समसीपुर दियारे में गुरुवार को दो जगहों पर नाव पलटने के दौरान बाल-बाल लोग बच गये.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित समसीपुर दियारे में गुरुवार को दो जगहों पर नाव पलटने के दौरान बाल-बाल लोग बच गये. नाव पर सवार लोगों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली. जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा गया. नाव डूबने की घटना को लेकर नाव पर सवार महेश राय, श्रीलाल राय, अमरजीत कुमार, शिवनंदन राय, रंजीत पंडित समेत महिलाओं ने बताया कि रानी टोल दियारा से अट्ठारह लोग छोटा नाव में सवार होकर भगवानपुर दियारा जा रहे थे, साथ में एक गाय व एक भैंस भी था, जिसे नाव में ही बांध दिया गया था, जिससे तैरकर चल सके. नाव किनारे से जैसे ही कुछ ही निकला था वहीं भैंस ने पानी में गोता लगा दिया जिस कारण नाव में पानी पलट गया और नाव में सवार लोग डूबने लगे, लेकिन पानी अधिक नहीं होने के कारण नाव में सवार सभी लोग बाल बाल बच गये. वही मवेशी को रस्सी काटकर किसी तरह जान बचाया गया. वही दुसरी घटना इसी पंचायत में झमटिया भगवानपुर घाट से चार केन दूध समेत करीब एक दर्जन लोग सूरो घाट जा रहे थे, लेकिन झमटिया चौराहा पलटन चौक पहुंचते ही नाव डूब गया और लोग तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा सके. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव, प्रतिनिधि रंजय राय, दीना यादव, रंजीत यादव, अमित कुमार, राजपति चौधरी समेत अन्य लोगों ने बताया कि लगातार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जिस कारण दियारा इलाका जलमग्न हो चुका है, लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए पर्याप्त नाव की व्यवस्था नहीं किया गया है. जिस कारण दियारे इलाके के विभिन्न हिस्सों से मवेशी फंसा हुआ है. वही कुछ मवेशी को लोगों के द्वारा झमटिया गंगा घाट पर बनी पुल पर रखा गया है तो कुछ मवेशी को फतेहा पंचायत के रेलवे होल्ट के किनारे रखा गया है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि दियारे इलाके में प्रयाप्त नाव की व्यवस्था की जाय. जिससे लोग एक जगह से दूसरी जगह आसानी से सुरक्षित पहुंच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें