तेघड़ा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में निर्वाचन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित व सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. मतदाता सूची से जुड़ी छोटी-छोटी खामियों को समाप्त करने और मतदान केंद्र पर बेहतर चुनाव प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ को दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में विशेष आवासीय प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देशानुसार 143-तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ एमामूल हक का चयन हुआ है. जो आगामी 23 एवं 24 अप्रैल, 2025 को दिल्ली में होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव के दौरान अक्सर कुछ प्रक्रियात्मक चूकें सामने आती है. जैसे मतदाता सूची में नामों की गलत प्रविष्टि, दोहराव, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम यथावत रह जाना आदि. ये गलतियां जानबूझकर नहीं होती बल्कि प्रशिक्षण और जानकारी की कमी के कारण होती है. बीएलओ स्तर पर इन त्रुटियों को पहचानना और सुधारना चुनाव को निष्पक्ष बनाने की पहली कड़ी है. त्रुटिरहित मतदाता सूची मतदान व्यवस्था को सुदृढ बायेगा : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ होती है. यदि यह सूचियां त्रुटिरहित होंगी, तभी सही मतदाता मतदान कर सकेंगे और लोकतंत्र की सच्ची तस्वीर सामने आयेेगी. एमामूल हक का चयन तेघड़ा के लिए गौरव की बात है. उनसे अपेक्षा है कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को धरातल पर उतारेंगे और अन्य बीएलओ को प्रशिक्षित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

