14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बेगूसराय बीएलओ की टीम दिल्ली रवाना

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में निर्वाचन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित व सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

तेघड़ा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में निर्वाचन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित व सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. मतदाता सूची से जुड़ी छोटी-छोटी खामियों को समाप्त करने और मतदान केंद्र पर बेहतर चुनाव प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ को दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में विशेष आवासीय प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देशानुसार 143-तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ एमामूल हक का चयन हुआ है. जो आगामी 23 एवं 24 अप्रैल, 2025 को दिल्ली में होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव के दौरान अक्सर कुछ प्रक्रियात्मक चूकें सामने आती है. जैसे मतदाता सूची में नामों की गलत प्रविष्टि, दोहराव, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम यथावत रह जाना आदि. ये गलतियां जानबूझकर नहीं होती बल्कि प्रशिक्षण और जानकारी की कमी के कारण होती है. बीएलओ स्तर पर इन त्रुटियों को पहचानना और सुधारना चुनाव को निष्पक्ष बनाने की पहली कड़ी है. त्रुटिरहित मतदाता सूची मतदान व्यवस्था को सुदृढ बायेगा : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ होती है. यदि यह सूचियां त्रुटिरहित होंगी, तभी सही मतदाता मतदान कर सकेंगे और लोकतंत्र की सच्ची तस्वीर सामने आयेेगी. एमामूल हक का चयन तेघड़ा के लिए गौरव की बात है. उनसे अपेक्षा है कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को धरातल पर उतारेंगे और अन्य बीएलओ को प्रशिक्षित करेंगे.

प्रशिक्षण का महत्व एवं जिला प्रशासन के निर्देश : दिल्ली स्थित आइआइडीइएम संस्थान में आयोजित यह प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग की अब तक की सबसे व्यापक पहल में से एक है, जिसमें मतदान केंद्र स्तर पर कार्यरत अधिकारियों को चुनावी नियमावली, नवीनतम टेक्नोलॉजी, इवीएम-वीवीपैट संचालन, आदर्श आचार संहिता, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए सुविधाओं, और मतदाता सूची के शुद्धिकरण जैसे विविध विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, बेगूसराय ने सातों विधानसभा क्षेत्रों से चयनित बीएलओ को समय पर दिल्ली पहुंचने एवं प्रशिक्षण में पूरी गंभीरता से भाग लेने के निर्देश दिये हैं. प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित बीएलओ अपने क्षेत्र में मतदाता सूची अद्यतन कार्य में अन्य कर्मियों को भी मार्गदर्शन देंगे. भारत निर्वाचन आयोग की यह पहल न सिर्फ चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता को मजबूत करेगी, बल्कि मतदान केंद्र पर कार्यरत अधिकारियों की क्षमता निर्माण में भी मील का पत्थर साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel