बरौनी. तेघड़ा नगर मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम तेघड़ा चैती दुर्गा स्थान पश्चिमी क्षेत्र से तिरंगा यात्रा निकाला. यह तिरंगा यात्रा पहलगाम में हुए पाकिस्तान परस्त आतंकवादी द्वारा किये गये हमाला के बाद भारतीय सेना के द्वारा की गई पकिस्तान पर कार्यवाई के लिए निकाला गया. तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्षता श्याम किशोर सिंह छोटे ने किया. तिरंगा यात्रा तेघड़ा पश्चिमी क्षेत्र मुख्य बाजार से होकर पूरे बाजार भ्रमण कर स्टेशन रोड होते हुए एनएच 28 पर समाप्त किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने भारत माता कि जय,हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. हाथ में तिरंगा लिये सैकड़ों लोगों से पूरा बाजार लगभग दो घंटा से अधिक समय तक पटा रहा और भारतीय सेना जिंदाबाद और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान रहा. इस दौरान बाजार में महिला पुरूष के द्वारा जुलूस के साथ वीडियो और सेल्फी लेने की होड़ लगी रही है. और बाजार में उपस्थित लोग भी देशभक्ति गीत में झूमते नजर आये. तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा नरेंद्र मोदी के शासन में सेना का पराक्रम बढ़ा है. यह तिरंगा यात्रा देश के वीर जवानों के द्वारा की गई कार्यवाई और पहलगाम के शहीद हुए पर्यटकों के सम्मान में निकाला गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है. और यही कारण है कि आतंकियों को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के नौ से अधिक आतंकी ठिकानों को तबाह कर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराने का काम भारतीय सेना ने किया है. और पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह, दीपक राय, सरोज राय, श्याम किशोर सिंह छोटे ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है