30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

बखरी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया.

बखरी. बखरी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया.हाथों में तिरंगा थामे उत्साही युवा भारतीय सेना तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे.वहीं राष्ट्रभक्ति के ज्वार में कुछ युवा राष्ट्रीय गीतों की धुन पर थिरक भी रहे थे.तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी सहभागिता रही.मक्खाचक के एक कोचिंग के निकट से प्रारंभ यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ढाला चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.तिरंगा यात्रा में जुटे लोगो को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि भारत की सेना का शौर्य अतुलनीय है.तीन तीन युद्धों में परास्त हो चुके पाकिस्तान अब आतंकियों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत से टकराने का दुःसाहस कर रहा है. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट दे रखी है कि सीमा पार से अगर गोली चलेगी,तो हिन्दुस्तान की सेना पाकिस्तान पर गोला बरसाने का काम करेगी.पार्टी के जिला प्रवक्ता पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा सीमाओं पर जब कभी भी संकट उत्पन्न हुआ है,भारत की सेना ने हमेशा अपने पराक्रम से उसका मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है.पहलगाम की घटना ने वैश्विक पटल पर यह साबित कर दिया है कि पाकिस्तान अब आतंकिस्तान बन चुका है.कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कामिनी कंचन ने की.वहीं रामशंकर पासवान ,भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन,अमरनाथ पाठक,पवन सिंह,कृष्ण मोहन चौधरी,साहेब सिंह,डाॅ रामप्रवेश,प्रियांशु रघुवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel