10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : फर्जी वीडियो प्रकरण में भाजपा नेता ने किया आत्मसमर्पण

बखरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सूर्यकांत पासवान के चरित्र हनन के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल किये गये फर्जी वीडियो मामले में मुख्य आरोपित भाजपा नेता गौतम सिंह राठौर को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बेगूसराय. बखरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सूर्यकांत पासवान के चरित्र हनन के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल किये गये फर्जी वीडियो मामले में मुख्य आरोपित भाजपा नेता गौतम सिंह राठौर को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में मिली जानकारी के अनुसार, विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक और भ्रामक वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था, जिससे जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल हो सके. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गौतम सिंह राठौर को मुख्य आरोपित के रूप में चिन्हित किया. सोमवार को आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया, जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के स्रोत की भी छानबीन जारी है.

प्रधान शिक्षक को डीइओ ऑफिस में उपस्थित होने का आदेश

बेगूसराय. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डीही ठकुरवारी टोल एकम्बा छोड़ाही के प्रधान शिक्षक हरिशंकर यादव को 12 नवंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. उन्हें अपने बचाव में पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. प्राप्त वीडियो फुटेज एवं परिवाद पत्र में उल्लेख है कि हरिशंकर यादव राजद प्रत्याशी सुशील के साथ चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. इस पत्र के माध्यम से समय पर उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel