बेगूसराय.
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने अपनी नयी टीम की घोषणा की है. इसमें जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी, पुष्पा राम, विकास कुमार, बेबी रजक, राकेश कुमार मुन्ना, सुनील कुमार मुन्ना, जिला महामंत्री राकेश पांडेय, रामप्रवेश सहनी, कुंदन भारती, जिला मंत्री अमित कुमार देव, संजन जायसवाल, शिल्पी चौरसिया, अविनाश कुमार, अभय कुमार सिंह, पुष्पा चौधरी, शुभम कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश सोनी, कार्यालय मंत्री आलोक कुमार बंटी, सह कार्यालय मंत्री मुकेश राय, जिला प्रवक्ता अमित कुमार, सुमन चौधरी, सुमित कुमार गुड्डु, संजीव यादव, राजेश गुड्डू, शिदेश आर्या, पंकज पासवान, राजीव रंजन बने. भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि पार्टी एवं पुराने एवं नये कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बैठाकर किया गया. अनेक युवाओं के कामों को देखते हुए जिला पदाधिकारी के तौर पर प्रमोशन दिया गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने भी नव-गठित टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.राकेश रोशन को भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाईबलिया. भाजपा के द्वारा पूर्व बलिया नगर अध्यक्ष राकेश रोशन मुन्ना को पार्टी द्वारा जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा सोमवार को राकेश रोशन मुन्ना के सम्मान में विधानसभा स्तरीय स्वागत सह सम्मान समारोह कर सम्मानित किया गया. साथ ही अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिला सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा भी कराया गया. राकेश रोशन उर्फ मुन्ना को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह एवं नगर विधायक कुंदन सिंह का आभार व्यक्त किया. बताया जाता है कि इससे पहले राकेश रोशन मुन्ना को पार्टी द्वारा जिला मंत्री का दायित्व दिया गया था. वह लगातार दो बार बलिया नगर के अध्यक्ष भी रहे हैं. मौके पर नगर अध्यक्ष कुंदन किशोर रस्तोगी, ग्रामीण उतरी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू, साहेबपुर कमाल मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, गणपति पटेल, राजकुमार साह, राम मोहन रस्तोगी, रंजन चौधरी, व्यास देव यादव, अमित कुमार, सोनू चौधरी, प्रशांत चौधरी, सौरव सिंघानिया, नीरज सिंह, संजय रस्तोगी, जदयू जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद पासवान, श्री देव महतो, सूर्यनारायण महतो, अमन कुमार राम, रंजीत साह, चंदन साह, राम पुकार साह आदि ने बधाई के साथ शुभकामनाएं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है