बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय मोहनिया चौक व कोल डिपो के बीच रविवार की शाम ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं अन्य दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के मदद से दोनो घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने एक घायल की प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया है. वही एक का इलाज चल रहा है. मृतक के पहचान बछवाड़ा पंचायत के मरांची कला मुसहरी गांव निवासी धनश्याम सदा का करीब 22 वर्षीय पुत्र राहुल सदा के रूप में की गयी है. वही घायल की पहचान बछवाड़ा पंचायत के मरांची गांव के मरांची कला वार्ड संख्या 6 निवासी राजो सदा का पुत्र सरोज सदा व कादराबाद पंचायत के हादीपुर गांव निवासी चंचल सदा का 40 वर्षीय पुत्र शंकर सदा के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बाइक चालक अपने बगल के दादी के मृत्यु उपरांत तेघड़ा अयोध्या गंगा घाट दाहसंस्कार में गया था. वापस बाइक पे सवार होकर अपने घर लौट रहा था इसी दौरान बेगमसराय चौक व कोल डिप्पो के बीच एनएच 28 पर बछवाड़ा से तेघड़ा की तरफ जा रहे ट्रेक्टर से जबदस्त टक्कर हो गयी. तेज ठोकर रहने के कारण चालक सड़क पर गिर गया. जिस कारण बाइक चालक ट्रेक्टर के चक्का के निचे आ गया. जिस कारण बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वही बाइक सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वही ठोकर लगने के बाद ट्रेक्टर चालक वाहन छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में कर क्षतिग्रस्त वाहन और ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस घटना की सूचना परिजनों को दिया.मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

