बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव के समीप एनएच 28 पर सोमवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत बछवाड़ा थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक धीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया. घायल हरे कृष्ण पंडित के पुत्र राकेश पंडित का प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया. मृतक धीरज कुमार समस्तीपुर जिले के कल्याण थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खजूरी गांव निवासी थे और शादी-विवाह में हलवाई का काम करते थे. दोनों युवक अहले सुबह बछवाड़ा से मजदूरी कर बाइक से दलसिंहसराय की ओर जा रहे थे, तभी मुरलीटोल के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी. ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोग दुर्घटना को लेकर दुखी हैं और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपाय करने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

