साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के एन एच 333बी सड़क पर हीरा टोल जीरोमाइल से कुछ दूरी पर शनिवार की रात किसी अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर वार्ड संख्या 5 स्थित भैया राम राय टोला निवासी अर्जुन साह के करीब 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार साह के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गाँव में मृतक का ननिहाल है. उसका ममेरे भाई की बीमारी के कारण मृत्यु हो जाने के कारण वह अपनी मां को लेकर ननिहाल गया था. जहां मृत ममेरे भाई को देखने के बाद वह दूसरे दिन दाह संस्कार में शामिल होने फिर आने की बात कहकर रात में घर जाने लगा जिसपर परिजन और रिश्तेदार ने रात में जाने से मना किया फिर भी वह देर रात को बाइक से घर की ओर चल दिया. मल्हीपुर से आगे बढ़ने पर काफी व्यस्त एनएच 333बी सड़क पर पहुंचकर वह अपने साइड से जा रहा था .हीरा टोल से करीब 300 मीटर पहले ही विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार वहीं सड़क पर गिर पड़ा और दूसरे अज्ञात ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि वाइक दूर सड़क किनारे लगा लोहे के बैरिकेडिंग से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और दुर्घटना ग्रस्त बाइक में अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच करने पर उसमें मौजूद मोबाइल नंबर पर फोन कर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान रौशन कुमार के रूप में की. परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था. जिसका करीब एक वर्ष पूर्व ही खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में शादी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है