बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर अयोध्या टोल में गुरुवार को रात अज्ञात चोरों ने अलग-अलग तीन घरों में चोरी कर बाइक, मोबाइल समेत अन्य हजारो रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गया. पीड़ित अयोध्या टोल निवासी मुरारी राय का पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि हम शाम में अपनी बाइक दरवाजे पर खड़ी कर लॉक कर दिए और सोने के लिए चल गये. लेकिन सुबह उठे तो दरवाजे पर से बाइक गायब था. इधर उधर खोजबीन किए लेकिन बाइक कहीं नहीं मिला. हमें शंका है कि अज्ञात चोरों ने बाइक का ताला तोड़कर लेकर फरार हो गया. वहीं जागेश्वर शर्मा का पुत्र उत्तम शर्मा ने बताया कि रात के समय अपना रियलमी मोबाइल लेकर घर में सो गया. सोने के दौरान दरवाजा नहीं लगा सका. सुबह जब निंद खुली तो मेरा मोबाइल गायब था. काफी खोजबीन किए लेकिन कहीं अता पता नहीं चल सका. उन्होंने अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर फरार होने की बात बतायी. वहीं तीसरी घटना धनेश्वर साह की पत्नी सीता देवी ने बताया कि रात में हमारे घर का ताला तोड़कर घर में रखा हजारों रुपये का बिस्कुट,गुटखा, टॉफी समेत एक हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गया. तीनों पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

