बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव हवाई अड्डा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रोजाना की तरह जिम करने के लिए हवाई अड्डा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जोरदार टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उलाव गांव निवासी मोहम्मद तोहित के रूप में हुई है. वहीं हादसे में घायल दो युवकों की पहचान मोहम्मद नूर आलम और मोहम्मद फरहान के रूप में की गयी है. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. परिजनों के अनुसार तीनों दोस्त हर दिन एक साथ जिम करने जाया करते थे. लेकिन सोमवार की सुबह उनके लिए काल साबित हुई. इस हादसे की खबर मिलते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. इधर जैसे ही घटना की जानकारी पीड़ित परिवार तक पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच गये. वहीं सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

