20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: बेगूसराय में आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Bihar Election 2025: बेगूसराय अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. नामांकन को लेकर तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय में एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशी एक साथ पहुंच गये. इस वजह से वहां भारी भीड़ जुट गई और नारेबाजी शुरू हो गई.

Bihar Election 2025: बेगूसराय अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन कर रहे लोगों पर प्रशासन का लाठीचार्ज किया गया. बताया जा रहा है कि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन को लेकर तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय में एनडीए व महागठबंधन प्रत्याशी एक साथ पहुंच गये.

तनावपूर्ण बना माहौल

इस वजह से वहां भारी भीड़ जुट गई. भीड़ जुटते ही दोनों ही गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. इसके बाद देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

कांग्रेस व एनडीए समर्थकों का हंगामा

आज (गुरुवार) बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास नामांकन करने तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचे. इसी दौरान एनडीए प्रत्याशी सुरेन्द्र महता भी वहां पहुंच गए. इसके बाद ही दोनों ओर से समर्थकों की बीच नारेबाजी शुरू हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेज हुई नारेबाजी

देखते ही देखते स्थिति ने गंभीर रूप धारण कर लिया. इस दौरान शिवप्रकाश के समर्थकों की नारेबाजी तेज होती गई. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद पुलिस ने अनुमंडल कार्यालय के गेट पर लाठी चार्ज शुरू कर दिया. स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस ने भीड़ को मौके से खदेड़ा. बता दें कि आगामी 6 और 11 नवंबर को बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव को लेकर नित्यानंद राय का दावा, कहा- राघोपुर में तेजस्वी को हराएगा मेरा पहलवान

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel