19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: बेगूसराय में युवक की हत्या, सोए अवस्था में गला रेता

Bihar Crime: बेगूसराय में एक युवक की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हमले के वक्त युवक अपने घर में सोया हुआ था. पुलिस मामाले की जांच कर रही है.

Bihar Crime: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. घटना जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के सांवत गांव की है. जहां अपराधियों ने घर में घुसकर युवक का गला रेत दिया. आनन-फानन में परिवार के लोग इलाज के लिए बेगूसराय शहर ले जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जहां आगे की कार्रवाई में जुट गई. मृतक की पहचान सावंत गांव के रहने वाले चीनी लाल रजक के 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है.

हमले के वक्त सोया हुआ था युवक

बताया जा रहा है कि मृतक गौतम कुमार घर में सोया हुआ था. इसी क्रम में कुछ लोगों ने देर रात उसके घर में घुसकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. इसके पहले भी इसी गांव के एक युवक की हत्या के बाद उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया था. घटना के संबंध में गौतम कुमार की मां बिंदु देवी ने बताया कि मेरा बेटा घर से अलग बने एक घर में सोने गया था. लगभग बीस की संख्या में लोग आये थे और उन लोगों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी. मुझे पुलिस से न्याय चाहिए. जिन लोगों ने मारा है, उसको सजा मिलनी चाहिए.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

धारदार हाथियार से हुई है हत्या

वहीं पुलिस अधिकारी संजय झा ने कहा कि परिजनों द्वारा बताया गया है कि गौतम कुमार की हत्या बबलू चौधरी के द्वारा धारदार हाथियार से कर दी गईं है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस बीच, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि रात में निर्मम तरीके से हत्या की गईं है. इस घटना में पुलिस और ग्रामीण सजग है, अपराधी बचेंगे नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें