14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime : बेगूसराय में ताड़ का फल चोरी करने से रोका, तो गड़ासे से काट ले भागा 12 वर्षीय बच्चे का सिर

Bihar Crime : मृतक के पिता अनिल महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि विजय महतो व उसकी मां गाजिया देवी ने उसके पुत्र अंकुश की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी है.

Bihar Crime : बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक जघन्य हत्याकांड की सूचना है. बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के बड़कुरबा गांव में दिनदहाड़े 12 वर्षीय बालक की गला काटकर हत्या कर दी गयी है. इस मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी. मृतक के पिता अनिल महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि विजय महतो व उसकी मां गाजिया देवी ने उसके पुत्र अंकुश की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी है. गांव के लोगों ने हत्यारे को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

गाछी में खेल रहे थे दोनों भाई

अनिल महतो ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके घर के पीछे स्थित गाछी से विजय और उसकी मां बराबर ताड़ का फल चुराकर ले जाते थे. अंकुश और अंश दोनों भाई दोपहर में उसी गाछी में खेल रहे थे. उसी समय विजय महतो और उसकी मां गाजिया देवी दोनों ताड़ का फल चोरी कर रहे थे. यह देख दोनों भाइयों ने उन्हें चोरी करने से मना किया, जिससे आक्रोशित होकर विजय महतो दोनों को खदेड़ने लगा. छोटा भाई अंश तो भाग गया, लेकिन अंकुश उसकी पकड़ में आ गया.

सिर फेंक जंगल में छुपा हत्यारा

प्राथमिकी में कहा गया है कि छोटे भाई ने घर पहुंच कर माता-पिता को मामले की सूचना दी. मां रीना देवी व पिता अनिल महतो को आते देख विजय एक हाथ में अंकुश का लहूलुहान सिर और दूसरे हाथ में खून लगा गड़ांसा लेकर भागने लगा. काफी दूर पीछा करने के बाद विजय अंकुश का कटा सिर फेंक कर जंगल में छुप गया. बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

गांव में पसरा रहा मातमी सन्नाटा

प्रखंड की साठा पंचायत के वार्ड संख्या 7 के बड़कुरबा गांव में अनिल महतो के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार शव जैसे ही पोस्टमार्टम कराने के बाद गांव पहुंचा, शव को देखने को ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांव के लोग उक्त घटना को लेकर हतप्रभ हैं. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. उक्त घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel