17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरक्षण रोस्टर निर्धारण में अनियमितता के खिलाफ भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

शनिवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन की राज्यव्यापी आह्वान पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण रोस्टर निर्धारण में बरती गई अनियमितता के खिलाफ पीएम,सीएम,दोनों उप उपमुख्यमंत्री व रेलमंत्री का एक साथ पुतला पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया.

बेगूसराय. शनिवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन की राज्यव्यापी आह्वान पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण रोस्टर निर्धारण में बरती गई अनियमितता के खिलाफ पीएम,सीएम,दोनों उप उपमुख्यमंत्री व रेलमंत्री का एक साथ पुतला पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया.इस अवसर पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास कुमार आजाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 03/2025 एवं 05/2025 तथा कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 05/2025 के रोस्टर निर्धारण में बरती गई अनियमितता के विरुद्ध आंबेडकर भवन से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता अम्बेडकर चौक पर भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा को मालार्पण किया और कैंटीन चौक जिला समाहरणालय गेट पर पहुंच कर लोकेश्वर रावण के तर्ज पर पांच मुंह वाला बना पुतला दहन किया पुतले में मुख्य सिर देश के प्रधानमंत्री बायां सिर बिहार के मुख्यमंत्री दायां सिर रेलमंत्री और पुनः बायां और दायां बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री का सर लगाया गया था. इस अवसर पर आयोजित सभा को संवोधित करते हुए आजाद ने कहा कि जो पर्याप्त सीटें एससी एसटी वर्गों को मिलना चाहिए़ उसको नहीं दिया गया. कर्मचारी चयन आयोग भी विज्ञापन 05/2025 में रोस्टर का पालन नहीं किया है. जिससे हमारे सैकड़ों एससी-एसटी वर्ग के होनहार छात्र का जो संवैधानिक अधिकार है उसको खत्म करने का काम किया गया है.मौके पर उपाध्यक्ष रजनीश कुमार व जिला प्रवक्ता कुमार चक्रवर्ती ने कहा जो हमारी एससी-एसटी की जो सीटें की कटौती की गई है उसको जल्द बैकलॉग के द्वारा पूरा किया जाए नहीं तो ये लड़ाई और भी तेज होगी. जिला महासचिव संगम कुमार ने कहा अभी हाल ही में रेलवे के लोको पायलट के रिजल्ट प्रकाशन में रोस्टर में हेरफेर दिखा.इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मुख्य सचिव के नाम से जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर महानगर जिला अध्यक्ष रवि शंकर रंक ,जिला कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार,जिला कार्यालय प्रभारी सौरव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रितिक कुमार,प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साजिद, सुबोध कुमार, साकेत कुमार, ब्रजेश कुमार,दिलीप रजक, अरविंद पासवान, नीतीश कुमार, डायमंड, मनीष, रोहित, प्रकाश, मुकेश, रूपेश, करी पासवान, महेंद्र पासवान, श्याम, अंकुश सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel