20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय के बेटे ने ऑल इंडिया शूटिंग में पाया 47वां स्थान

बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा प्रखंड के पिढ़ौली अमजदपुर निवासी शिक्षक गणेश शर्मा के पुत्र शुभम कुमार ने कड़ी मेहनत की बदौलत भोपाल,मध्य प्रदेश में आयोजित 34वीं आल इंडिया जी वी मावलेंकर शूटिंग चैम्पियनशिप में 47वां रैंक हासिल कर बिहार सहित बेगूसराय जिला का नाम रौशन किया है.

बीहट. बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा प्रखंड के पिढ़ौली अमजदपुर निवासी शिक्षक गणेश शर्मा के पुत्र शुभम कुमार ने कड़ी मेहनत की बदौलत भोपाल,मध्य प्रदेश में आयोजित 34वीं आल इंडिया जी वी मावलेंकर शूटिंग चैम्पियनशिप में 47वां रैंक हासिल कर बिहार सहित बेगूसराय जिला का नाम रौशन किया है. इसके पूर्व विगत अगस्त माह में बिहार के कल्याण बीघा में आयोजित 35वीं बिहार राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में 7वां स्थान प्राप्त कर नेशनल में जगह बनाईथी.इस सफलता को लेकर शुभम कुमार ने बताया कि बचपन से ही शूटिंग में काफी दिलचस्पी थी.बेगूसराय के कोच राजाराम राय के संपर्क में आकर बेगूसराय में सिखने का मौका मिला.अभी दिल्ली में रहकर पढ़ाई और तैयारी करते हुए राइफल क्लब बरौनी एसोसिएशन के तहत दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहा हूं.उन्होंने बताया कि आगे नेशनल के बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रौशन करने की ख्वाहिश है.मिली जानकारी के अनुसार वह बचपन में गांव में रहकर पढ़ाई की. पिढौली से मैट्रिक एवं स्नातक तियाय कालेज से उत्तीर्ण होकर आगे की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इसकी सफलता पर जहां परिवार में खुशी है वहीं गांव के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं.उसके भाई अजय कुमार सुड्ड ने बताया कि बचपन से ही मेधावी छात्र थे.शूटिंग के साथ पढ़ाई में दिलचस्पी थी.उन्होंने मेरे परिवार का नाम रौशन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel