बेगूसराय. जिले की बेटी दृष्टि आकांक्षा गतका 9वीं सब जूनियर एवं जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नाम रोशन की. यह प्रतियोगिता विगत 10 से 12 अक्टूबर के बीच गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, नई दिल्ली में आयोजित हुई. टीम के पुरुष कोच सुरज कुमार और महिला कोच निभा कुमारी के निर्देशन तथा गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव भोला कुमार थापा जी के नेतृत्व में बिहार की टीम ने उत्कृष्ट कौशल और टीम भावना का परिचय दिया. देर रात दिल्ली से वापस आने पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर गतका एसोसिएशन ऑफ बेगूसराय के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार एवं कोषाध्यक्ष संजीत कुमार उर्फ पंकज कुमार जी खिलाड़ियों को माला पहनाकर मनोबल बढ़ाने का काम किए. दृष्टि आकांक्षा के अलावे बेगूसराय से दो और बालक वर्ग में मो रेहान अंसारी और आयुष कुमार खिलाड़ी थे. टीम खिलाड़ी के साथ गतका एसोसिएशन ऑफ बेगूसराय के सचिव मंजेश कुमार भी मौजूद थे. सचिव मंजेश कुमार ने कहा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन के साथ मेडल जीतने आशा और उम्मीद है. कई और खिलाड़ी इस खेल में आगे आएंगे. दृष्टि आकांक्षा की इस शानदार उपलब्धि पर बेगूसराय जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी , गतका एसोसिएशन ऑफ बेगूसराय अध्यक्ष डाक्टर बिरेंद्र कुमार , रिटायर विंग कमांडर रंजीत कुमार , पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, बाईट कम्प्यूटर के डायरेक्टर संजय कुमार सिंह , माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार,रजौड़ा के मुखिया अहमद हुसैन , पूर्व मुखिया गीता देवी , युवा समाजसेवी सादिक अमन , इंडियन पब्लिक स्कूल लोहिया नगर बेगूसराय के प्राचार्य अनुज कुमार , उप प्राचार्य बसंत भारद्वाज क्लास टीचर शुभम सिन्हा जी सहित स्कूल के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित किए. स्कूल के प्राचार्य अनुज कुमार जी ने खेल कोटे से स्कॉलरशिप देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

