11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबड्डी में बेगूसराय की टीम ने दरभंगा को किया पराजित

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में आयोजन के तीसरे एवं अंतिम दिन तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए हुए मुकाबले में एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय ने एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा को पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया.

बेगूसराय. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में आयोजन के तीसरे एवं अंतिम दिन तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए हुए मुकाबले में एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय ने एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा को पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रकार प्रथम स्थान आयोजक कॉलेज एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर बेगूसराय ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पी जी एथेलेटिक्स दरभंगा, तृतीय स्थान एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय और चतुर्थ स्थान एमएलएस एम कॉलेज दरभंगा को मिला. आज के इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार, एलएनएमयू दरभंगा के सीनेट सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय, विश्वविद्यालय खेल विभाग के तकनीकी विभाग के मनीष राज, महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव प्रो अशोक कुमार सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि डॉ मुकेश कुमार को अंगवस्त्र, महाविद्यालय का मोमेंटो एवं पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके बाद महाविद्यालय संगीत विभाग की छात्राओं स्वीटी, भागवती के द्वारा विदाई गीत ने माहौल को गमगीन बना दिया. इस अवसर पर डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि पढ़ाई से ज्यादा कठिन खेल है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के लिए कहा है मेडल जीतो और नौकरी पाओ. इसलिए आपलोग अपनी प्रतिभा को दिखाएं. उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मौसम के इस विपरीत परिस्थिति में इतना अच्छा व्यवस्था कर लेना बहुत बड़ी बात है. डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि खेल में जीत हार से घबराना नहीं है. बल्कि अपनी कमियों को दूर कर फिर से लग जाना है. आयोजन सचिव डॉ रवीन्द्र कुमार मुरारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार जिले के 10 महाविद्यालय की टीम ने भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया एवं सबों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel