बेगूसराय. जिले में पैक्स के माध्यम से गेहूं की सरकारी खरीदारी शुरू हो गयी है. अभी फिलहाल गेहूं की खरीद के लिए 122 पैक्स प्रस्तावित है. अगर जरूरत पड़ी तो और पैक्स पर भी खरीदारी की जा सकती है.
मटिहानी प्रखंड के सोनापुर, सिंहमा, सफापुर, तेघरा के चिल्लहाय, भगवानपुर रसलपुर व बखरी आदि पैक्स पर गेहूं की सरकारी खरीदारी शुरू की गयी है. किसानों को गेहूं का मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. जबकि, गेहूं का बाजार भाव 2600 रुपये क्विंटल है. ऐसे में किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर अपनी फसल देने के प्रति उदासीन नजर आ रहे हैं. हालांकि सरकारी द्वारा जिले में 4601 एमटी गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. पैक्स द्वारा गेहूं की खरीदारी तो शुरू कर दी गयी है. परंतु अभी जिले में अधिकांश किसानों का गेहूं तैयार नहीं हुआ है. गेहूं की खरीदारी शुरू होने के बाद भी किसान गेहूं बेचने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं दिख रहे हैं. किसानों का पूरा ध्यान गेहूं की कटनी व दौनी पर है. गेहूं की खरीद 15 जून तक की जायेगी. गेहूं का सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य बाजार से कम होने का भी सरकारी खरीद पर असर पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि यह राशि पिछले साल की तुलना में 150 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है. फिर भी बाजार मूल्य से कम होने के कारण किसानों में बहुत अधिक प्रसन्नता नजर नहीं आ रही है. गेहूं की खरीदारी होने के 48 घंटे के अंदर किसानों को राशि भुगतान का लक्ष्य रखा गया है. जिले में गेहूं खरीद के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और सहकारिता विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.सरकार को बाजार से अधिक या बराबर तय करनी चाहिए थी कीमत
साहेबपुरकमाल के किसान राजकुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा समय पर किसानों से पैक्स के माध्यम से गेहूं की खरीदारी तो शुरू कर दी गयी है. परंतु, इसका लाभ किसानों को नजर नहीं आ रहा है. सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य बाजार से अधिक होता या बराबर होता, तो किसानों को खुशी होती. सरकार को गेहूं खरीद के निर्धारित दर में वृद्धि करनी चाहिए. वहीं, कृष्रक जागरण मंच के विधि सलाहकार अशोक कुमार ने कहा कि सरकार ने जो गेहूं की कीमत तय की है वह बाजार भाव से प्रतिस्पर्धा में खड़ा नहीं उतर रहा है. अगर सरकार गेहूं का थोड़ा ऊंचा दर देती, तो बाजार भी सरकारी कीमत से स्पर्धा करती और उसका लाभ किसानों को मिलता. परंतु, सरकारी दर कम होने से किसानों को नुकसान है और बड़े उद्योगपतियों को लाभ होगा. इधर, जिला सहकारिता पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद पाल ने कहा कि जिले में गेहूं की खरीदारी पैक्स के माध्यम से शुरू कर दी गयी है. अभी 122 पैक्स प्रस्तावित हैं. जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या बढ़ायी जा सकती है.एक नजर में यह भी जानें
गेहूं का सरकारी दर : 2425 रुपये क्विंटलगेहूं का बाजार भाव : 2600 रुपये क्विंटल
क्रय केंद्रों की संख्या : 122 पैक्स प्रस्तावितअभी खरीदारी शुरू हुई : 04 प्रखंडों मेंगेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य : 4601 एमटी
अधिकांश फसलों की अभी चल रही है कटनी व दौनीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है