13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम की प्रगति यात्रा में शिलान्यास की गयीं योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी

begusarai news : तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश

बेगूसराय. कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में तकनीकी समन्वय समिति की बैठक की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास एवं उद्घाटित योजनाओं से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बिंदुवार समीक्षा हुई.इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जिस-जिस योजनाओं का शिलान्यास हो गया है उसमें अगर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, तो हर हाल में मार्च माह में कार्य प्रारंभ कराया जाये. प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा को प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया. साथ ही पूर्ण हो चुकी योजनाओं का भी निरीक्षण टीम बनाकर करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी योजनाओं का शिलापट्ट लगाने तथा उसकी फोटोग्राफ कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शिलापट्ट को ऐसे जगह पर लगाने का निर्देश दिया, जहां से लोगों को शिलापट्ट सुलभ तरीके से दिख सके. बलिया में बनाये गये डिग्री कॉलेज में अप्रैल से सत्र प्रारंभ करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभाग से समन्वय बनाने का निर्देश दिया. वहीं शाम्हो में डिग्री कॉलेज निर्माण के बारे में संबंधित पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की गयी. जिसपर बताया कि टेंडर की प्रक्रिया कर दी गयी है. बताते चलें कि बेगूसराय जिला में कुल 641 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, जिला योजना पदाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

सलहा सैदपुर बरारी-1 में अस्पताल तक सड़क बनाने का निर्देश :

बैठक के दौरान डीएम ने शाम्हो प्रखंड अंतर्गत झगराहा गांव में मेन रोड से ग्राम जगन सैदपुर से होते हुए पथला टोल, जगन सैदपुर पथ, मुन्ना सिंह के घर से सरलाही पुरवड़ी टोला सड़क को जनहित के दृष्टिकोण से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बलिया को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मति कराने का निर्देश दिया. साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलहा सैदपुर बरारी-1 में अस्पताल तक सड़क बनाने का भी निर्देश दिया गया. शाम्हो प्रखंड में नीति आयोग को भेजे गये 1.5 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को तीनों पंचायतों में जिला योजना पदाधिकारी को समानुपाती खर्च करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को इस सप्ताह में शाम्हो प्रखंड जाकर योजनाओं में बारे में जानकारी प्राप्त करने तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

पशु अस्पताल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश :

डीएम ने पशु चिकित्सा पदाधिकारी को नौला एवं वनद्वार पंचायत में पशु अस्पताल के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया, ताकि उपरोक्त पंचायतों में पशु अस्पताल के लिए नया भवन बनाया जा सके. वहीं, बेगूसराय जिला में सभी हाइस्कूल का निरीक्षण कर जहां-जहां चहारदीवारी का निर्माण नहीं है, उसका प्रतिवेदन संबंधित पदाधिकारी से मांगा गया, ताकि चहारदीवारी के निर्माण में अग्रेतर कार्रवाई की सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel