बेगूसराय. गांधी स्टेडियम में बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन 9 का दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन बेगूसराय बनाम नौला नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. इसमें किंग्स इलेवन बेगूसराय ने नौला नाइटराइडर्स को 100 रनों से हराया. मैच के पूर्व बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल संयोजक निराला कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आगामी सत्र में बीसीए के द्वारा होने वाले मैच के बारे में बताया. दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन बेगूसराय की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाई. जिसमें किंग्स इलेवन बेगूसराय की ओर से शुभम और अंकित ने 44- 44 रन का योगदान दिया. वहीं राहुल कृष्णा ने 25 गेंद में 42 रन का योगदान दिया. नौला नाइटराइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए वीरेंद्र ने 3 विकेट और राज मल्लिक 2 विकेट प्राप्त किया. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नौला नाइटराइडर्स की टीम 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई. नौला नाइटराइडर्स की ओर से सर्वाधिक रन राज मल्लिक ने 28 रन और अमन ने मात्र 16 रन का योगदान दिया. किंग्स इलेवन बेगूसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज रवि ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके वहीं हर्ष ने 2 विकेट झटके. शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए राज रवि मणि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयोजक निराला कुमार तथा आज के मैच के मुख्य निर्णायक शाहिद अख्तर और विश्वजीत के द्वारा संयुक्त रुप से प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रेम रंजन पाठक, मुकेश कुमार पप्पू, रामकुमार, शिवम कुमार, गौरव भारद्वाज, सुमित गौतम आदि लोग मौजूद थे. मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि बीपीएल का तीसरा लीग मैच मटिहानी वॉरियर्स बनाम किंग्स इलेवन बेगूसराय के बीच सोमवार को खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

