मटिहानी. प्रखंड क्षेत्र के मटिहानी पंचायत एक में जय मां काली पूजा समिति के द्वारा तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता में स्पोटिंग क्लब बीहट एवं फ्रेंड क्लब मटिहानी के बीच खेला गया. जिसमें बीहट की टीम को 42 एवं मटिहानी टीम को 27 अंक प्राप्त हुआ. जिसमें स्पोटिंग क्लब बीहट की टीम विजेता एवं फ्रेंड क्लब मटिहानी की टीम उपविजेता घोषित हुई. वहीं जूनियर में फ्रेंड क्लब मटिहानी ए फ्रेंड क्लब मटिहानी बी के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें फ्रेंड क्लब मटिहानी ए को 35 फ्रेंड क्लब मटिहानी बी को 28 अंक प्राप्त हुआ. फ्रेंड क्लब मटिहानी ए की टीम विजेता एवं फ्रेंड क्लब मटिहानी बी उपविजेता घोषित हुए. कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी को मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा इंदिरा देवी एवं विशिष्ट अतिथि ओलंपिक कबड्डी गोल्ड मेडन खिलाड़ी सह अवर सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं अन्य अतिथियों के द्वारा शील्ड एवं मेडल से सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी ने कहा कि खेल में हार जीत तो होता रहता है लेकिन अपने परिश्रम को कभी नहीं छोड़ना चाहिए जीवन में आगे बढ़ाने के लिए लगातार परिश्रम करना चाहिए तभी आगे बढ़ सकते हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि स्मिता कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल आसान नहीं है.खेल में हार जीत तो होता ही रहता है. कभी भी खेल में हार नहीं मानना चाहिए. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय, जिला पार्षद झुन्ना सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल चौधरी, पूर्व सरपंच राजेंद्र चौधरी राजेश, सामाजिक कार्यकर्ता चितरंजन सिंह ,पूर्व पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश राय, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष सह उप मुखिया संजय चौधरी ,सचिव सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिलखुश चौधरी, मेला प्रबंधक अरविंद चौधरी, विकास कुमार ,संजीव कुमार, गुड्डू सिंह, प्रवीण कुमार ,कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय ,फुलेना सिंह, सहित अन्य अतिथि एवं खिलाड़ी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

