बेगूसराय. शेखपुरा जिला स्थित डायट कॉलेज मे अंडर-14 बालक वर्ग का राज्यस्तरीय स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें बेगूसराय जिले के सात खिलाड़ियों ने मुगेर प्रमंडल का प्रतिनिधित्व किया था. जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, तीन ने रजत पदक तथा एक ने कांस्य पदक जीतकर ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया. स्वर्ण पदक विजेता में आयुष कुमार (एसएस शोकहारा स्कूल), आयुष बनर्जी (माउंट लिट्रा स्कूल, उलाव), गोलू कुमार (आरकेएसएस मधुरापुर साउथ) , रजत पदक विजेता मे प्रिंस कुमार (यु एसएस चकिया पुनर्वास), रौशन कुमार (बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल), ऋषब राज (उडान इंटरनेशनल स्कूल) तथा कांस्य पदक विजेता में अनमोल कुमार (माउंट लिट्रा स्कूल, उलाव) ने पदक जीता. सभी स्वर्ण पदक विजेता कोहिमा, नागालैंड मे दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2025 से आयोजित होने वाली 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग लेंगे. इनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी,जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार,खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, शारिरिक शिक्षक अरविन्द कुमार ,जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान, बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,जय शंकर चौधरी,श्याम कुमार राज, महेंद्र कुमार, श्याम किशोर सिंह, नीरज कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने खिलाडियों को अपनी बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

