बेगूसराय. सदर प्रखंड अंतर्गत सभागार परिसर में बुधवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक बीडीओ रविशंकर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत में बीडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु क्रय की गयी सामग्रियों की जांच से संबंधित प्रारूप सभी पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया एवं निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड समन्वयक को निर्देशित किया कि वह सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ स्वच्छता पर्यवेक्षकों का समन्वय सुनिश्चित करें, ताकि जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके.इसके अतिरिक्त पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. एनओसी के कारण लंबित पड़े कार्यों पर भी चर्चा हुई तथा आवश्यक एनओसी जल्द प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की भी समीक्षा की गयी. बीडीओ ने संबंधित विभागों को लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अंत में उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि प्रखंड स्तरीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ शीघ्रता से लाभुकों तक पहुंच सके. बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुश्री पूजा कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कमलेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रामससुजान महतो, आपूर्ति पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान, प्रखंड समन्वयक शैलेंद्र कुमार सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

