18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन करेगा बीसीए : वीरेश

बिहार के खिलाडियों के लिए सुनहरा मौका, बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में होने जा रहा है बिहार रूरल लीग 2024 - 2025. जिसमें लगभग 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा.

बेगूसराय. बिहार के खिलाडियों के लिए सुनहरा मौका, बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में होने जा रहा है बिहार रूरल लीग 2024 – 2025. जिसमें लगभग 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा. बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में सभी जिलों के वैसे प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्हें अब तक बिहार क्रिकेट संघ या जिला क्रिकेट संघ में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है वैसे खिलाडियों के लिए अब बिहार क्रिकेट संघ एक बिहार रूरल लीग कराने जा रही है. ताकि गांव में छुपे प्रतिभा को ब्लॉक, पंचायत, स्कूल-कॉलेज, से निकाल कर निखारा जाए एवं उन्हें सीधे खेल की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके.वीरेश ने बताया कि जो खिलाड़ी 13 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जायेगा. इसके बाद जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेलेंगे उन्हें आगे बड़ा मंच दिया जायेगा ताकि वे आगे चल कर बिहार तथा देश का नेतृत्व कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि देश में पहला ऐसा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन है जो इस ढंग का आयोजन करने जा रही है. यह सोच बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का सोच है जिनके नेतृत्व में आज ग्रामीण बच्चों के लिए यह टूर्नामेंट आयोजित की जा रही है. पंचायत से निकल कर ब्लॉक स्तर पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. जिसका नाम हम लोगों ने टैलेंट हंट रखा है. इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जिला की क्रिकेट इकाई संघ ””””””””टैलेंट हंट”””””””” के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन करेगी. यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन चल रहा है जो बिहार क्रिकेट संघ के ऑफिसियल वेबसाइट पर डाला हुआ है. जिस पर खिलाड़ी सीधे लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel