बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी के फायर स्टेशन में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने ध्वज फहराते हुए 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे विक्टोरिया डॉक में फोर्ट स्ट्रिकिन जहाज में लगी विनाशकारी आग का सामना करने वाले 66 वीर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. उन सभी वीर अग्निशमन सेनानियों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. अग्निशमन सेवा दिवस 2025 का विषय एकजुट हों, एक अग्नि-सुरक्षित भारत के लिए प्रेरणा जगाएं परअपने संबोधन में सत्य प्रकाश ने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा की आधारशिला अग्नि सुरक्षा है. रिफाइनरी जैसे अत्यंत संवेदनशील परिसरों में कार्य करते हुए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करें. अपने उपकरणों का समय पर रखरखाव करें और जागरूकता के माध्यम से एकजुट होकर आग से सुरक्षित भारत की प्रेरणा जगाएं.
अग्नि सुरक्षा पर केंद्रित सुरक्षा दर्पण बुलेटिन का किया गया विमोचन
इस अवसर पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एवं निदेशक (रिफाइनरीज़) का संदेश भी पढ़ा गया. तत्पश्चात अग्नि सुरक्षा पर केंद्रित सुरक्षा दर्पण बुलेटिन का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक (परियोजना व कोर ग्रुप) संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी ) एस.के. सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवायें व एच एस ई ) हंसराज गणवीर, राजू मशहरी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, आइओओए एवं बीटीएमयू के प्रतिनिधिगण तथा अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इसकी जानकारी देते बरौनी रिफाइनरी के कॉरपारेट संचार प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि आगामी सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, प्रशिक्षण सत्रों एवं मॉक ड्रिल्स के माध्यम से अग्नि सुरक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है