बेगूसराय. इजराइल और ईरान के जंग में बेगूसराय जिले के बलिया नगर परिषद क्षेत्र व बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर- तीन निवासी मैकेनिकल इंजीनियर मो सैफुल्लाह इरान में फंसा हुआ है. बलिया नगर परिषद क्षेत्र व बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 3 का निवासी बताया जाता है. बीते तीन दिनों से परिवार वालों से संपर्क नहीं होने पर परिवार वालों की चिंता बढ़ती जा रही है. खाना पीना छोड़ घर के सभी सदस्य दुआएं मांग रहे हैं. पीड़ित परिवार के द्वारा बेगूसराय के जिलाधिकारी को आवेदन देकर सुरक्षित घर वापसी करने की मांग की है. बताया जाता है कि मोहम्मद सैफुल्लाह 21 मार्च को ईद से ठीक 10 दिन पहले शटडाउन के अंतर्गत कंपनी के द्वारा सऊदी गया था. सऊदी अरब में शटडाउन का कार्य पूरा होने पर कंपनी के द्वारा ईरान भेजा गया था. बकरीद के बाद 12 जून को मो सैफुल्लाह इरान पहुंचा था और 13 जून से ही इरान और इजरायल के बीच लड़ाई शुरू हो गई थी. 13 जून से लेकर 17 जून तक घर परिवार वालों के संपर्क में रहा था. 17 जून की रात 1:00 बजे तक मोहम्मद सैफुल्लाह अपनी पत्नी से भी बात किया था. जिसमें वह बताया था कि हम जहां रह रहे हैं बेसमेंट के अंदर सुरक्षित रह रहे हैं. इरान की राजधानी तेहरान से लगभग 400 किलोमीटर दूर अराक शहर में रहन सहन हो रहा है, लेकिन लगातार हो रही लड़ाई के कारण नेटवर्क व्यवस्था, संचार व्यवस्था ठप हो जाने के कारण संपर्क ठीक-ठाक से नहीं हो रहा है. मोहम्मद सैफुल्लाह कुल पांच भाइयों में सबसे बड़ा भाई है तथा तीन बहन भी है. दो बहन की शादी भी हो चुकी है. तीसरे नंबर का भाई भोपाल में रहता है. जब के तीन भाई घर पर रहते हैं लेकिन सभी भाई बहन एवं माता-पिता का घर में चिंता बढ़ती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

