बखरी. बखरी पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बखरी नगर के स्व जय नारायण साह के पुत्र होरील साह को दो बोतल 180 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.इसके अलावा, नदेल गांव से रंजीत खलीफा की पत्नी ललिता देवी को 180 एमएल की 6 बोतल और 750 एमएल के तीन बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.शराब के अवैध धंधा पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से छापेमारी किया जाएगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

