20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी

बखरी के निवर्तमान विधायक व विधानसभा सीट से इंडिया समर्थित भाकपा प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान करीब 60 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति की मालिक हैं.

बखरी. बखरी के निवर्तमान विधायक व विधानसभा सीट से इंडिया समर्थित भाकपा प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान करीब 60 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति की मालिक हैं. उन्होंने साल 20220-21 में 2884,साल 2021–22 में 440890 तथा साल 2022–23 में 380000 रुपया का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. इनके अलावा इनकी पत्नी के पास लगभग 82 लाख रुपए से अधिक चल अचल संपत्ति की मालकिन हैं.इनके पास सोना और जमीन भी है.नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सूर्यकांत पासवान ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है,उसके तहत वह 59 लाख 04 हजार 651 रुपया का चल अचल संपत्ति को दिखाया हैं. जिसमें नगद पचास हजार,तीन अलग अलग बैंकों में 12 लाख 24 हजार 651 जमा,एलआईसी में दो लाख निवेश, मोटर का 63 हजार,स्कॉर्पियो का करीब बीस लाख,मारुति 800 का 40 हजार रुपया वर्तमान मूल्य दिए हैं.वही 4 ग्राम सोना भी इनके पास है.जिसका बाजार मूल्य 40 हजार रुपए हलफनामा में दिखाए हैं.जिससे इनका कुल चल संपत्ति छत्तीस लाख चार हजार छह सौ इक्यावन रुपए है. वही इनके अचल संपत्ति में कृषि हेतु साढ़े बारह कट्ठा यानी आधा एकड़ जमीन है.जिसका मूल्य करीब 12 लाख रुपए है.इसके अलावा विरासत में मिली 4 डिसमिल जमीन की कीमत 11 लाख रुपए दर्शाया गया है.सिर्फ यही नहीं,उनके ऊपर कॉ ऑपरेटिव बैंक बखरी में केसीसी का लोन ले रखे हैं.जहां एक लाख तीन हजार सात सौ छियासी रुपये का बकाया भी है. वहीं महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक सूर्यकांत पासवान के पत्नी के पास करीब 81 लाख 74 हजार 414 रुपये चल अचल संपत्ति हैं.इनके बैंक खाते में 7.61 लाख रुपये जमा हैं.वही हाथ में नगद 45 हजार रुपए दर्शाया गया है. इन्होंने भी अपने नाम से दो लाख रुपए की एलआईसी करवा रखी हैं.वही 15 ग्राम सोना का एक लाख 70 हजार तथा 35 ग्राम चांदी का तीस हजार रुपए बाजार मूल्य दिखाया गया है.वही दो एकड़ 5 डिसमिल जमीन का अचल संपत्ति का 25 लाख रुपए तथा 3 हजार वर्ग फुट आवासीय जमीन का अनुमानित बाजार मूल्य 45 लाख रुपए है.जबकि निवर्तमान विधायक के पत्नी के नाम से एसबीआई बैंक से 35 लाख रुपए की लोन ले रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel