23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को तेघड़ा नगर इकाई के द्वारा विशाल हिंदू जागृति शोभा यात्रा निकाली गयी

तेघड़ा. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को तेघड़ा नगर इकाई के द्वारा विशाल हिंदू जागृति शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा पिढ़ौली चिमनी ढ़ाला से प्रारंभ की गई. इससे पहले चिमली ढ़ाला स्थित हनुमानजी मंदिर में पूजन अर्चना किया गया. यात्रा की अगुवाई आधारपुर ठाकुरबाड़ी के महंत सह मंडलेश्वर गोपाल दास महाराज कर रहे थे. इधर यात्रा प्रारंभ होने के बाद पूरा पिढ़ौली गांव का भ्रमण कर डाकबंगला चौक पहुंची. जिसके बाद एनएच 28 के रास्ते से दुलारपुर, ताजपुर और आधारपुर गांव का भ्रमण कर पुनः एनएच 28 के रास्ते कैची मोड़ के रास्ते तेघड़ा बाजार पहुंची. जहां लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. जिसके बाद शोभायात्रा तेघड़ा बाजार के मेन रोड का भ्रमण कर झंडा चौक के रास्ते स्टेशन रोड का भ्रमण किया. पुनः संतपॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के समीप से वापस होकर स्टेशन रोड, मेन रोड का भ्रमण कर तेघड़ा गौशाला परिसर पहुंची. इधर रास्ते में लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत पुष्प वर्षा व मीठा पेयजल पिलाकर किया. इधर तेघड़ा गौशाला से बारो मोड़, बरौनी फ्लैग के रास्ते बिढ़नियां बाजार पहुंची. जहां स्थानीय लोगों ने शर्बत पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया. आगे बढ़ते हुए शोभायात्रा बरौनी बाजार के आलूचट्टी रोड, मिरचैया चौक, राजेंद्र रोड के रास्ते वाटिका चौक पर पहुंची. जहां हनुमानजी मंदिर में आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विकास भारती ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हिंदू एकता अति आवश्यक है. सभी सनातनी भाई एकजुट होकर चट्टानी एकता का उदाहरण पेश करें. मौके पर बजरंग दल के जिला मंत्री रौशन मिश्रा, प्रखंड संयोजक मनीष बिहारी, तेघड़ा नगर अध्यक्ष अमित कुमार व सुरक्षा प्रमुख श्यामकिशोर छोटे ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक ललन कुंवर, कृष्णनंदन सिंह, सुनील कुंवर, विजय कुमार सिंह, गणपति झा, भोलाकांत झा, कुणाल कुमार, सरोज कुमार, गोविंद कुमार, अभिनव कुमार अंकु, चंदन कुमार, संतोष कुमार सिंह, विकास झा, रजनीश यादव आदि लोग उपस्थित थे. वहीं सुरक्षा को लेकर तेघड़ा थाना, बछवाड़ा थाना, फुलवड़िया थाना एवं तेघड़ा अनुमंडल प्रशासन सहित महिला पुरूष पुलिस बल मुस्तैद थे. इस दौरान उत्साहित लोगों जय श्रीराम एवं जय हनुमान का नारे लगाते दिखे और हाथ में भगवा एवं तिरंगा झंडा लिये लोगों ने पूरा क्षेत्र भ्रमण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें