15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुण्यतिथि पर याद किये गये बाबा साहेब, दी गयी श्रद्धांजलि

भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर बखरी में अभाविप द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई.

बखरी. भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर बखरी में अभाविप द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर चौक पर जिला संयोजक अनुभव आनंद,नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी,नगर मंत्री सौरभ कुमार ने मल्यार्पण किया.वही अभाविप कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को स्मरण करते हुए समरस समाज की स्थापना का संकल्प दोहराया. पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि बाबासाहेब का समाज निर्माण में योगदान अभूतपूर्व है. मौके पर नगर सहमंत्री कृष्णा पोद्दार, सुशांत पोद्दार, आदित्य गुप्ता, दिलखुश कुमार, विकास मेहता, रोहित केसरी, मोहित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित डॉ अम्बेडकर की आदम प्रतिमा पर माला अर्पण किया गया.इस अवसर पर विधायक सत्तानंद सम्बद्ध उर्फ ललन यादव, बीडीओ रवि सिन्हा,अंचलाधिकारी संतोष कुमार,पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवजी सिंह, डॉ भीमराव अंबेडकर बहुजन समाज उत्थान समिति साहेबपुर कमाल के प्रखंड सचिव नन्ददेव कुमार, उपाध्यक्ष शिवेंद्र पासवान, सदस्य बिंदेश्वरी दास,विजय दास,महेंद्र दास,अशोक कुमार,शीत पासवान, अमोल रजक, गोपेश कुमार यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवल कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार, आदि उपस्थित थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी का बलुआ गांव शनिवार को महा परीनिर्वाण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये राजद एमएलसी डा उर्मिला ठाकुर ने सर्वप्रथम बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. डा ठाकुर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाबा साहब के द्वारा दिए गए शिक्षा, समानता, सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों के संदेशों पर जोर दिया और वर्तमान समय में संविधान की रक्षा की आवश्यकता बताई. इस कार्यक्रम में राजद अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवनारायण राम, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू, अर्जक संघ के जिला अध्यक्ष राम चरण महतो, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश नेत्री रेखा पंडित,अंबेडकर फुले विचार मंच के संयोजक कैलाश सदा, अंबेडकरवादी शंभू पंडित,अवकाश प्राप्त शिक्षिका चंद्रकला देवी, रासो गुरु जी,राजद नेता डॉ अशोक कुमार यादव , कबीरपंथी जामुन दास, वीआईपी नेता लक्ष्मण सहनी,के अलावा दर्जनों की संख्या में अंबेडकरवादी मौजूद रहे. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया.यंग ब्रिगेड के द्वारा संचालित निःशुल्क पाठशाला शहीद मेज़र अरविंद बजाला पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र पासवान ने किया.मंच संचालन चंदन कुमार ने किया. पाठशाला के शिक्षकों के ने डॉ अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.सामाजिक कार्यकर्ता कौशल महतो ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बच्चों और अभिभावकों से उनके नक्शे कदम पर चलने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel