बखरी. सोमवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती बखरी में पुलिस बल के मौजूदगी में धूमधाम से मनायी गयी. सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम सन्नी कुमार सौरव एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में उनके तैल चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. वहीं बखरी मुख्य बाजार स्थित आंबेडकर चौक के पास उनके आदमकद प्रतिमा पर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा जयंती के मौके पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. जिसमें नगर भाजपा, अभाविप कार्यकर्ता सहित विधायक सूर्यकांत पासवान, बीडीओ महेशचंद्र, पूर्व डीएसपी रामचंद्र राम, बहुजन कल्याण समिति के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, भाजपा नगर अध्यक्ष कामनी कंचन, अभाविप के अनुभव आनंद, प्रिंस सिंह, राजेश अग्रवाल, राहुल मैक्स, रीडर रंजीत कुमार आदि मौजूद थे. वही रामपुर, बागवन गांव के युवाओं द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गयी. जहां भ्रमण के दौरान स्लोगन की तख्तियां एवं जय भीम के नारों के साथ किये. इधर रविवार देर शाम मुख्य बाजार के आंबेडकर चौक पर झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए भारी विवाद के बाद चौक पर दिनभर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार को आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या में चौक पर पहले से लगे धार्मिक झंडों को एक संगठन के लोगों के द्वारा उखाड़ कर फेंका जा रहा था. जिस पर एबीवीपी सहित स्थानीय लोगों ने आपत्ति जाहिर की. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोंक होने लगी जिससे माहौल गरम हो गया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं. विवाद को बढ़ता देख थानाध्यक्ष फैसल अहमद ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. मामले की गंभीरता देख सोमवार को दिनभर आंबेडकर चौक पर पुलिस मौजूद रही. एसडीओ सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार भी घंटों चौक पर अन्य अधिकारी के साथ मौके पर तैनात रहे. इधर विभिन्न संगठनों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

