चेरियाबरियारपुर. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बेगूसराय की ओर से रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल में एक दिवसीय बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के छात्राओं के बीच करियर काउंसलिंग एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रोफेसर कमलेश कुमार ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री 07 निश्चय योजना पहला आर्थिक हल युवाओं को बल एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से छात्र-छात्राओं को लाभ लेना चाहिए. एवं उच्च शिक्षा को प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर राष्ट्रीय विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करना चाहिए. मौके पर DRCC के प्रबंधक सर्वजीत कुमार छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कुशल युवा कार्यक्रम एवं तीन माह का प्रशिक्षण पर्सनैलिटी डेवलपमेंट लोन संबंधित जानकारियां दी. वही इस कार्यक्रम में डॉ कृष्ण कुमार पासवान, डॉ राघवेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ मोहम्मद रुस्तम अली आदि लोगों ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ गंगा सागर दीनबंधु ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

