20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

अखिल विश्व गायत्री परिवार, बेगूसराय द्वारा आगामी 4 से 7 दिसंबर 2025 तक होने वाले 251 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

खोदावंदपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार, बेगूसराय द्वारा आगामी 4 से 7 दिसंबर 2025 तक होने वाले 251 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. केएल उच्च विद्यालय मटिहानी, बेगूसराय में होने वाले इस कार्यक्रम में संस्कार महोत्सव का आयोजन भी किया जायेगा. इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के टोलों मुहल्लों में गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी निभाने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम को लेकर महाकाल शक्ति कलश भ्रमण यात्रा रथ निकाला गया, जो गुरुवार की सुबह 10.15 बजे छौड़ाही प्रखण्ड द्वार पर पहुंचा. जहां लोगों ने इसका गर्म जोशी से स्वागत किया. इस शक्ति कलश शोभायात्रा का स्वागत सावंत पंचायत के गीता प्रसाद मेहता, राम कुमार वर्मा के होंडा एजेंसी, अमारी गांव में उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं शाहपुर गांव में उमेश महतो के दरवाजे पर करते हुए कलश पूजन किया गया. उसके बाद यह कलश रथ खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सागीडीह में राम सागर महतो, मिर्जापुर में विनोद दास, पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार, बरियारपुर पश्चिमी में जवाहर चौधरी, किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर होते हुए बरियारपुर पूर्वी में प्रवेश कर आनंद कुमार, नंदलाल महतो, डॉ देवेंद्र कुमार विमल के यहां पहुंचा, जहां कलश की पूजा अर्चना की गयी. उसके बाद चकवा गांव में नरेंद्र प्रसाद सैनी, तारा गांव में धनुषधारी शाही, राजेंद्र महतो एवं राम कृष्ण के दरवाजे पर कलश पूजन किया गया. फफौत में अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेंद्र महतो एवं मिथिलेश महतो, खोदावंदपुर पंचायत के मूसहरी गांव में सीताराम महतो एवं राम सागर महतो, खोदावंदपुर गांव में सुरेश महतो, जवाहर महतो, नंदलाल ठाकुर एवं सेवानिवृत शिक्षक विजय कुमार वर्मा के यहां कलश की पूजा अर्चना की गयी. बाद में यह कलश यात्रा मेघौल गांव के गायत्री शक्ति पीठ पहुंची, जहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गयी. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. उसके बाद यह कलशयात्रा चेरिया बरियारपुर प्रखंड के लिए प्रस्थान कर गयी.इस कलशयात्रा को सफल बनाने में गायत्री परिवार से जुड़ें डॉ देवेंद्र कुमार विमल, जवाहर महतो, अरविंद कुमार, राम कृष्ण, सीता राम महतो, सुरेश महतो, राजेंद्र महतो, नरेन्द्र प्रसाद सैनी समेत अन्य की भूमिका प्रमुख रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel