बेगूसराय. जनसंपर्क एवं जन सरोकार एक कुशल प्रतिनिधि की प्रथम कुंजी होती है इसके बिना समाज का उत्थान नहीं हो सकता है. उक्त बातें मटिहानी विधायक सह सचेतक राजकुमार सिंह ने बेगूसराय नगर निगम के वार्ड 25 में जनसंपर्क करने के दौरान कही. जनसंपर्क के दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने विधायक से अपनी बातों को रखी. स्थानीय लोगों ने भी उनके सामने अपनी बातों को रखा. विधायक ने कहा कि हमारी सरकार जनता को हर योजना का लाभ देने के लिए कटिबद्ध है. विधायक ने कहा कि मैं समस्या से अवगत हुआ हूं और तुरंत इसका निष्पादन करूंगा. उन्होंने स्थल पर से ही पदाधिकारी से बातचीत की तथा समस्याओं का निदान करने को कहा. इस पर पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का निदान होगा. मौके पर राजेश कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, गोपाल कुमार, योगेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह सहित सैकड़ों नगर निगम वासी मौजूद थे ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रुप से घायल बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित टॉल प्लाजा के समीप एनएच 28 पर बुधवार की सुबह ऑटो और मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल मोटरसाइकिल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा भेजा गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. घायल व्यक्ति की पहचान रानी दो पंचायत के बेगमसराय निवासी सुरेंद्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र अंकज कुमार यादव के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ जा रहा था. मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप दलसिंहसराय से बछवाड़ा की तरफ तेज रफ़्तार से जा रही टेंपो से आमने सामने टक्कर हो गयी. तेज टक्कर रहने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वही ठोकर मारने के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है