चेरियाबरियारपुर. मंझौल पंचायत 04 में जदयू पंचायत स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक मंझौल बखरी पथ में बैंक ऑफ़ इंडिया के पास निजी कोचिंग के प्रांगण मे हुई . जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी की. बैठक में वक्ताओं ने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियां की चर्चा की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने अगले माह से वृद्धा पेंशन 1100 रू प्रतिमाह करने की घोषणा किया है. बिहार में जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर मोड़ पर जनता के साथ खड़ी है. और आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से जनता ने निर्णय लिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाना है. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार ने अति पिछड़ा समाज को 33% आरक्षण पंचायत चुनाव में देकर समता मूलक समाज बनाने का काम किया है. सरकार किसानों के लिए उसके बोरिंग तक बिजली पहुंचाने का काम कर रही है. सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कंप्यूटर शिक्षा दिलाने का काम किया है. जो गरीब गुरुवाओं के बच्चे मैट्रिक इंटर पढ़कर छोड़ दिया करते थे. उनके लिए स्कॉलरशिप के साथ निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का काम किया है. अल्पसंख्यकों के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने अनेक कार्य किए हैं. नीतीश कुमार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को फर्स्ट डिवीजन आने पर 10 हजार रूपया प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया. मदरसा शिक्षकों को सरकारी दर्जा देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. और हर एक स्कूल में एक उर्दू शिक्षक बहाल किया. इसके लिए सरकार को हमलोग अपनी ओर से आभार व्यक्त करते हैं. आने वाले समय में व्यापक जन समर्थन हासिल करते हुए नीतीश कुमार को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाकर उनके नेतृत्व में सरकार का गठन करना है. बैठक में 90 बूथ सदस्य शामिल हुए. प्रत्येक बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं का चयन हो चुका है. पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल शामिल हुए. संचालन बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्लाह ने की. बैठक में जदयू नगर अध्यक्ष पंकज सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, विनीत पासवान, दिलीप कुशवाहा, विकास कुशवाहा, संजय कुमार आदि ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए.धनयवाद ज्ञापन जदयू जिला महासचिव संजय कुमार सिंह ने की. मौके पर देवन सदा, बबलू राय, मोती लाल साह, सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

