17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ी सुरक्षा में आज से विधानसभा चुनाव का नामांकन, तीसरी आंख से होगी निगरानी

बिहार विधान सभा 2025 को लेकर 10 अक्टूबर से होने वाले नामांकन को लेकर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है.

बेगूसराय. बिहार विधान सभा 2025 को लेकर 10 अक्टूबर से होने वाले नामांकन को लेकर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थी अपना नामांकन करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन स्थल पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन स्थल के आसपास 100 मीटर के क्षेत्र में धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की गयी है. इसके तहत नामांकन स्थल के आस-पास 100 मीटर के व्यासार्द्ध में किसी भी स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति के एक स्थान पर जमा होने, मजमा लगने, शांति भंग करने का प्रयास करने पर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही नामांकन स्थल के 100 मीटर तक शस़्त्र, लाठी, फरसा, भाला, अग्नेयास्त्र आदि वर्जित रहेगी. नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेश का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा. निर्वाची पदाधिकारी का आदेश सरकारी सेवकों, शवयात्री, मरीजों को लेकर जाने वाले व्यक्ति एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा. नामांकन के समय प्रत्याशियों को 2 शपथ पत्र – एक आपराधिक रिकॉर्ड और दूसरा संपत्ति विवरण से संबंधित देने होंगे. राजनीतिक दल से चुनाव लड़ने वालों को पार्टी का चुनाव चिह्न भी जमा कराना होगा. इसके अलावा प्रस्तावक और समर्थक की मतदाता सूची तथा एससी-एसटी उम्मीदवारों को जाति प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा. जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया है नामांकन में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करना है. इसके साथ ही नामांकन का वीडियोग्राफी करने का निर्देश भी दिया गया है. साथ ही नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel