बेगूसराय. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा 2026 की तिथि घोषित कर दी है. 02 फरवरी से 13 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न होगी. वहीं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा संपन्न होगी. परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र का निर्धारण, परीक्षा केंद्र पर बुनियादी सुविधा यथा बिजली, पानी, सुरक्षा व्यवस्था आदि की तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना शिक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता है. ज्ञात हो कि मैट्रिक परीक्षा- 2025 में कुल 59,392 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में कुल 44,024 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.
विलंब शुक्ल के साथ 3 दिसंबर तक अभ्यर्थी भर सकेंगे फॉर्म
आगामी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिये फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो गयी थी. लेकिन एक बार फिर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 29 नवंबर से 03 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की है. वैसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएं हैं, वो विलंब शुल्क के साथ 03 दिसंबर तक अपना फॉर्म भर सकते हैं. मैट्रिक के अब तक 53,641 अभ्यर्थियों ने भरे फॉर्म*: मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले अब तक कुल 53,641 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. जबकि इंटरमीडिएट के 43,375 अभ्यर्थियों ने अपना फॉर्म भरा है. शिक्षा विभाग का मानना है कि फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार की गयी है. इस वजह से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों में वृद्धि होगी.प्रश्नों को समझने के लिये मिलेंगे 15 मिनट
परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने और समझने के लिये मिलेंगे. प्रथम पाली में सुबह 09:30 बजे से 09:45 बजे तक वहीं दूसरी पाली में दोपहर 02:00 बजे से 02:15 तक समय मिलेगा. इससे परीक्षार्थी प्रश्नों को समझकर उत्तर लिख सकेंगे.17 से 25 फरवरी तक होगी मैट्रिक परीक्षा
जिले में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक सम्पन्न होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 01:45 बजे से शाम 05:00 बजे तक सम्पन्न होगी. ज्ञात हो कि 17 फरवरी को दोनों पालियों में मातृभाषा हिंदी की परीक्षा होगी. 18 फरवरी को दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा होगी. 19 फरवरी को दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. 20 फरवरी को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 21 फरवरी को दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 23 फरवरी को दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. 24 फरवरी को दोनों पालियों में एक्छिक विषय की परीक्षा होगी. वहीं 25 फरवरी को व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा संपन्न होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

