भगवानपुर. वासंतिक नवरात्र में मां भगवती के सप्तम स्वरूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना और जागरण के बाद मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. माता के जयकरों से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल व्याप हो गया. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर गांव, मोख्तियारपुर, चक्का सहलोरी, गेहूंनी व काजीरसलपुर गांव में चैती दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु लगातार पूजा-अर्चना कर रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक महिलाओं व युवतियों की भीड़ देखी जा रही है. जागरण के रात से ही महिलाएं माता भगवती का खोईंछा भरने के लिए जुटी हुई हैं. इसको मंदिर परिसर में भव्य पूजा पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इलाके का माहौल हुआ भक्तिमय
वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर माता के संगीतमय धुन पर श्रद्धालु भावविभोर हो रहे हैं. बताते चलें कि मोख्तियारपुर गांव में जय बाबा ठाकुर नवदुर्गा पूजा समिति के द्वारा तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. पूजा समिति द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. मेले में बच्चों के लिए खिलौने सहित मिठाइयों की दुकानें सजाई गई है. मेले को सफल बनाने में विद्वान पंडित अनिल झा, मेला समिति संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता नंदन चौधरी, अध्यक्ष मंजेश कुमार, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, सदस्य मुरारी, विपुल, ककड़ी झा, कलीभूषण सिंह सहित दर्जनों युवाओं की टोली दिन रात जुटे हुए हैं. वहीं इसको लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार व तेयाय ओपी प्रभारी नूतन कुमारी अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

