11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोर का शव आते ही आक्रोशित परिजनों ने समसा-पिपरा पथ को किया जाम

थाना क्षेत्र अंतर्गत गेहुंनी गांव निवासी सूरज पासवान के करीब 16 वर्षीय पुत्र देवराज का शव गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

भगवानपुर/बछवाड़ा . थाना क्षेत्र अंतर्गत गेहुंनी गांव निवासी सूरज पासवान के करीब 16 वर्षीय पुत्र देवराज का शव गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित परिजनों द्वारा गेहूंनी गांव स्थित पैक्स गोदाम के पास समसा-पिपरा पीडब्लूडी पथ पर शव को रख कर सड़क जाम कर जमकर हो हंगामा किया गया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. घटना के संबंध में मृतक के पिता सूरज पासवान ने बताया कि मेरा पुत्र देवराज गांव के ही एक व्यक्ति की दुकान में काम करता था. सोमवार को दुकान पर ही उक्त व्यक्ति व मेरे पुत्र के साथ कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद मेरा पुत्र बछवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक गुमटी पर जाकर रेलवे ट्रैक पर आ रहे ट्रेन से कट कर अपनी जान गंवा दिया. मृतक के पिता का कहना है कि जिस व्यक्ति के यहां मेरा पुत्र काम करता था, उन्हीं के साथ हुए वाद विवाद के कारण मेरे पुत्र ने आत्महत्या कर ली. आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध करवाई करने की मांग प्रशासन से की. उक्त जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सुमित कुमार, एसआइ सतेंद्र सत्यार्थी, वीरेन्द्र कुमार सहित डायल 112 के पदाधिकारी दिलीप कुमार अपने पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त करवाते हुए पुनः यातायात संचालित करवाते हुए अग्रिम करवाई में जुट गए. वहीं उक्त घटना के बाद शव में लिपटी हुई मृतक की मां सावित्री देवी सहित सभी परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया था. मृतक तीन भाई व तीन बहन में छोटा भाई था. परिजनों के रुदन व कन्द्रन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel