30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पॉलिटेक्निक की छात्रा का शव पहुंचते ही हीराटोल गांव में पसरा मातम

Begusarai News : थाना क्षेत्र के हीराटोल निवासी विक्रम कुमार की 18 वर्षीया पुत्री राखी कुमारी की खगड़िया जिले के पसराहा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में शुक्रवार को संदिग्ध मौत हो गयी.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के हीराटोल निवासी विक्रम कुमार की 18 वर्षीया पुत्री राखी कुमारी की खगड़िया जिले के पसराहा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में शुक्रवार को संदिग्ध मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शुक्रवार की देर शाम शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गयी. जिससे माहौल पूरा गमगीन हो गया. होनहार बेटी की मौत से माता पिता असहनीय पीड़ा की जद में कराहने पर मजबूर है. घटना की सूचना पाते ही शोकाकुल परिवार को ढांढस बढ़ाने शुभचिंतकों का पहुंचना भी जारी है. वह पढ़ने में काफी तेज थी.

खगड़िया जिले के पसराहा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में हुई थी मौत

उसने मैट्रिक पास करने के बाद पॉलिटेक्निक की परीक्षा दी थी और सफल होने पर पसराहा के मोहद्दीपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन ली. नामांकन के बाद वह कॉलेज के हॉस्टल में कमरा नंबर एफ- 9 में रहती थी और उसके साथ दो अन्य छात्राएं भी उसी कमरा में रहती थी. वह सिविल इंजीनियरिंग का थर्ड सेमेस्टर की छात्रा थी. शुक्रवार को कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में उसे भाग लेना था. उसके साथ रह रही दो छात्रा विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने गयी, लेकिन उसने तबीयत खराब होने की बात कहकर जाने से मना कर दी. उसके साथ रहने वाली दो जब वापस आयी, तो रखी को अचेतावस्था में देखकर घबरा गयी और इसकी सूचना प्राचार्य को दी. प्राचार्य ने आननफानन में उसे उठाकर हॉस्पिटल भेज दिया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 दिन पूर्व ही वह घर से कॉलेज गयी थी. शुक्रवार को दोपहर में कॉलेज प्रशासन द्वारा सूचना मिली कि उसकी पुत्री की तबीयत खराब हो गयी, इसलिए जल्दी महेंशखूंट हॉस्पिटल पहुंचने को कहा. वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने खगड़िया रेफर कर दिया और खगड़िया सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजन ने शव को लेकर घर आ गया, फिर खगड़िया पुलिस के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल ले गया. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें