22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्पवास मेले में कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर किया मजबूर

राजकीय कल्पवास मेला के तीसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में शनिवार को मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय बीहट के कलाकारों ने बेहतरीन संगीतमय भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबुर कर दिया.

बीहट. राजकीय कल्पवास मेला के तीसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में शनिवार को मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय बीहट के कलाकारों ने बेहतरीन संगीतमय भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबुर कर दिया.मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार पासवान के निर्देशन में निशु कुमारी ने स्वागत गीत सत्यम शिवम सुन्दरम,कर रहे स्वागतम, गणेश वन्दना एवं मां गंगा से संबंधित गीतों की प्रस्तुति दी.इसके अलावा ज्योति,ममता,अनुराधा,सुहानी,जिज्ञासा सहित अन्य कलाकारों ने अपनो सुरों से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया.श्रोताओं ने भी करतल ध्वनि से कलाकारों की प्रशंसा की.तबले पर विरेन्द्र कुमार,ढोलक पर ओभरसीयल राय ने कलाकारों का बखूबी साथ दिया.गीत-संगीत के उपरांत राधा और प्रिया कुमारी ने कृष्ण लीला नृत्य की प्रस्तुति दी.मंच व्यवस्था एवं संचालन में रामसुंदर गांधी तथा सहयोगी के रूप में मनोज कुमार,राधाकांत पाठक,मनीष कौशिक,विजय कुमार थे.मौके पर मौजूद जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार साहनी ने सभी कलाकारों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया साथ ही सभी कलाकारों को हौसला बढाते हुए कहा कि कला से सर्वांगीण विकास होता है इसलिए कला से सभी को जुड़ना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel