नावकोठी. नावकोठी पंचायत में चयनित आशा कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की मेरूदंड है. इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संचालित कार्यक्रम को धरातल पर मूर्तरूप देने में सक्रिय भूमिका रहती है. स्थानीय पंचायत में आमसभा आयोजन कर वार्ड संख्या 04 से प्रीति कुमारी तथा वार्ड संख्या 10 से ज्योति कुमारी का सर्वसम्मति से चयन किया गया था. चयनित आशा कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देकर कार्यस्थल के संबंध में जानकारी दी गयी है. ये अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में संबल प्रदान करेगी. बीडीओ चिरंजीव पांडेय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, बीसीएम उषा कुमारी ने चयनित आशा कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त आशाओं के चेहरे खुशी से दमक उठे. मौके पर आशा फेसिलिटेटर रूक्मिणी देवी, सीएचओ रविशंकर, बीएमईए संदीप चंद्र, एएनएम बेबी कुमारी, विश्व भारती, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

