साहेबपुरकमाल. दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने की. थाना प्रभारी ने सभी पूजा समिति को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारा के साथ दुर्गा पूजा पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखें. इस अवसर पर विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों ने मेला के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से थाना प्रभारी को अवगत कराया और पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा. थाना प्रभारी ने पूजा समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा इसके लिए पुलिस प्रशासन को आप लोगों का सहयोग जरूरी है. साथ ही मेला में सीसी टीवी लगवाने, स्वच्छ मेला नियंत्रण हेतु बोलेंटियर की सूची आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ थाना को समर्पित करने,नियंत्रण कक्ष बनाने और किसी भी स्थिति में कानून को हाथ में नहीं लेने का निर्देश दिया. जबकि प्रतिमा विर्सजन शोभा यात्रा में डीजे बजाने पर लगी रोक का भी अनुपालन करने को कहा. बैठक में जय नंदन सिंह, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, मो नासिर उद्दीन, मोहन यादव कुशाे तांती, मणिकांत जलान, रेणु देवी, विनोद अग्रवाल, अजय भारती, रणवीर कुमार रमण, सिकंदर यादव, पप्पू महतों, नवीश शर्मा, रणवीर कुमार, संजीव झा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

