13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्वक दीपावली व छठ मनाने की अपील

थाना परिसर में रविवार को काली पूजा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

बछ्वाड़ा. थाना परिसर में रविवार को काली पूजा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का नेतृत्व अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने किया. बैठक के दौरान विभिन्न पंचायत से जनप्रतिनिधि,समाजसेवी व काली पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. उन्होंने शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दीपों का पर्व दीपावली,काली पूजा व छठ पर्व मनाने को लेकर आम लोगों से अपील की. वहीं उन्होंने छठ घाट की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए घाट की घेराबंदी की जाएगी. वही छठ पर्व के दिन शाम व सुबह में एन एच 28 पर प्रशासन की व्यवस्था की जाएगी. जिससे छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. वहीं थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने कहा कि दीपावली,काली पूजा व छठ को लेकर असामाजिक तत्व के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि काली पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. वहीं विभिन्न पंचायत से पहुंचे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व काली पूजा समिति के सदस्यों ने अपना अपनी विचार रखे. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमिला सहनी, निरंजन चौधरी, रविन्द्र कुमार राय,विजय शंकर दास, हरे राम महतो, नलिनी रंजन, हसरत अंसारी, सुजीत सहनी, मुकेश महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel