11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोखर के किनारे लगी रंग-बिरंगी लाइटों को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा

नगर निगम के वार्ड संख्या 17 रतनपुर स्थित महंत सियारामदास विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर में सौंदर्यीकरण के लिए लगे हुए रंग-बिरंगी दर्जनों लाइटों को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दी गयी है.

बेगूसराय. नगर निगम के वार्ड संख्या 17 रतनपुर स्थित महंत सियारामदास विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर में सौंदर्यीकरण के लिए लगे हुए रंग-बिरंगी दर्जनों लाइटों को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दी गयी है. सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गये लाइट व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने से निगम क्षेत्र के अन्य पोखरों की भी सौंदर्यीकरण की दिशा में गहरा आघात लगा है. पोखरों की सौंदर्यीकरण व रख रखाव का काम सिर्फ नगर निगम प्रशासन का ही नहीं है बल्कि यह पूरे समाज का भी दायित्व बनता है. शहर के कई अन्य पोखरों की भी बेहतरीन सौंदर्यीकरण को लेकर महापौर पिंकी देवी ने पद संभालते ही योजना बनाई थी.इस तरह की घटना से लोगों को काफी दुख पहुंचा है.विदित हो कि नगर निगम के वार्ड संख्या 17 रतनपुर स्थित महंत सियारामदास विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर सिर्फ जिले के लिए ही नही बल्कि यह सौंदर्यीकरण के मामले में पूरे बिहार के प्रमुख पोखरों में शामिल है. उक्त पोखर की चर्चा यह सिर्फ छठ पूजा के लिए ही नही होती बल्कि इसकी साफ-सफाई और सुंदरता के लिए भी काफी चर्चित हैं और को प्रेरित करने वाला है. हर वर्ष महापर्व छठ के मौके पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्द्य देने पहुंचते हैं. पोखर में सालों भर बिजली की शानदार व्यवस्था रहती हैं साथ ही सालों भर साफ सुथरा पानी इसकी विशेषताओं में एक है. यह पोखर न ही सूखता न गंदा होता है.पानी सूखने की स्थिति में इसमें मोटर पंप से पानी भरा जाता है.पोखर परिसर में कहीं भी कचरे का नामोनिशान नहीं मिलता है.कहीं न कागज है न पॉलीथिन.इसकी इस चमक को बनाए रखने में स्थानीय लोगों का बड़ा सहयोग है.पोखर के सौंदर्यीकरण में स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद सह पूर्व मेयर संजय कुमार का महत्वपूर्ण योगदान है.

महंत सियारामदास विष्णुपुर पोखर का है ऐतिहासिक महत्व

उक्त पोखर शुरू से ही सामाजिक स्थल रहा है.उक्त पोखर की भूमि ठाकुरबाड़ी की है, जिस पर वर्ष 1968 में तालाब का निर्माण महंत सियारामदास ने कराया था. बाद में मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह के द्वारा चारो तरफ सीढ़ी बनाकर पोखर का लुक दिया गया था. फिर वर्ष 2013-14 में तत्कालीन मेयर संजय कुमार द्वारा पोखर को काफी विकसित और सौंदर्यीकरण कराया गया. इसके बाद से मेयर पिंकी देवी के द्वारा कुछ न कुछ लगातार पोखर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है पार्क और फूल की देखभाल करना स्थानीय लोगों ने अपनी जिम्मेदारी समझी है. पोखर साफ है और इसमें पल रही मछली लोगों को यहां आने को बाध्य करती हैं. स्थानीय लोग भी पोखर के संरक्षण के लिए सजग हैं. इस पोखर में पूरे उत्सवी माहौल के बीच छठ पूजा का आयोजन होता है. छठ पूजा के दौरान इस पोखर पर जहां रोशनी की खास व्यवस्था रहती है. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा भी श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel