16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार के खिलाफ नाराज पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू

नगर परिषद बीहट में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं वार्ड पार्षदों के साथ भेदभाव और अनुचित व्यवहार को लेकर संघर्ष मोर्चा नगर परिषद बीहट के बैनर तले बुधवार को पार्षदों व उनके प्रतिनिधियों ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया.

बीहट. नगर परिषद बीहट में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं वार्ड पार्षदों के साथ भेदभाव और अनुचित व्यवहार को लेकर संघर्ष मोर्चा नगर परिषद बीहट के बैनर तले बुधवार को पार्षदों व उनके प्रतिनिधियों ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया. बताते चलें कि नगर परिषद बीहट के कुल 37 पार्षदों में से 19 पार्षदों द्वारा 15 सूत्री मांगों का एक स्मार पत्र नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव समेत बेगूसराय के डीएम, सदर एसडीओ एवं नगर परिषद बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी को प्रेषित कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है. धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में गिरती सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने एवं सफाई कार्य सहित अन्य योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार को बंद करने, सफाई संवेदक के इकरारनामा में अप्रत्याशित रकम वृद्धि का कारण बताने और उसका कार्यादेश पार्षदों को उपलब्ध कराने, जेम पोर्टल से खरीदे गये सभी उपस्कारों की मूल्य सूचि उपलब्ध कराने, नगर विकास की आवश्यक कार्यों को दरकिनार कर व्यापक कमीशनखोरी वाली योजनाओं के क्रियान्वयन पर रोक लगाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने, हाइमास्ट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, एलइडी टीवी, जिम उपस्कर, कचरा पेटी, ट्राली-ठेला की खरीदगी में भ्रष्टाचार एवं नगर क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में धांधली की जांच कराने की मांग की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने धरना पर जाने वाले पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया था. उन्होंने स्मार पत्र के सभी वर्णित बिंदुओं की जानकारी लेने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने इस बात की लिखित देने को कहा,जिसके कारण बात नहीं बन पायी. आज के धरना-प्रदर्शन में वार्ड-31 के पार्षद अशोक सिंह, वार्ड-36 के पार्षद अनवर मियां, वार्ड-10 के पार्षद प्रवीण कुमार, वार्ड-17 के पार्षद चंद्रचूड़ साह, वार्ड-12 के पार्षद चंदन कुमार, वार्ड-28 के पार्षद मनोज कुमार सिंह, वार्ड-20 के पार्षद पवन कुमार के साथ वार्ड प्रतिनिधि कुमार राजा, अनिल शर्मा, पंकज मिश्रा, कृष्ण मुरारी, सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य ने मोर्चा संभाल रखा था. जबकि 37 पार्षदों की संख्या बल में से करीब 18 वार्ड पार्षदों ने भ्रष्टाचार व भेदभाव के नाम पर इस धरना-प्रदर्शन के आयोजन से अपनी दूरी बना रखी है, जो लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

कहती हैं मुख्य पार्षद

मेरे ऊपर लगाये सभी आरोप निराधार है. कार्यवाही पुस्तिका में छेड़छाड़ का आरोप निराधार है. बीहट नगर परिषद विकास के पथ पर आगे बढ़ चला है, जो कुछ लोगों को पच नहीं रहा है. ऐसे लोग विकास के मार्ग को अवरुद्ध करना चाहते हैं.

बबीता देवी, मुख्य पार्षद, बीहट नगर पर्षद

बोले उपमुख्य पार्षद

नगर परिषद बीहट क्षेत्र में योजनाओं पर कार्य लगातार जारी है. सभी वार्डों में शिलान्यास के साथ कार्य भी जारी है.

ऋषिकेश कुमार, उप मुख्य पार्षद, बीहट नगर पर्षद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel