25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोषण को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को किया गया प्रशिक्षित

बाल विकास परियोजना डंडारी के तत्वावधान में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ.

डंडारी. बाल विकास परियोजना डंडारी के तत्वावधान में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्पणा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते बीडीओ ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिला व बाल विकास मंत्रालय के निर्देश पर दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा के संबंध में प्रशिक्षण देना है. ताकि बच्चों के समग्र विकास में आंगनबाड़ी सेविकाएं अपनी भूमिका का शत प्रतिशत निर्वहन कर सकें. प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों में मौजूद गंभीर कुपोषण व माध्यम कुपोषण सहित सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करने में सहूलियत होगी. सीडीपीओ अर्पणा कुमारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 85 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत नवचेतना और आधारशिला जैसे विषयों की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में बच्चों के प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल व शिक्षा पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. यह प्रशिक्षण बच्चों के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. प्रशिक्षण के दौरान. सुपर वाइजर ज्योत्सना मंजूल, दीपा कुमारी, पिंकल पासवान, सौरव कुमार आदि सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel