8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया गांव स्थित हनुमान चौक के पास पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर मंगलवार को अहले सुबह ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया गांव स्थित हनुमान चौक के पास पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर मंगलवार को अहले सुबह ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल हालात में पड़े दोनों युवक को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार पर दोनों युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. वहीं घटनास्थल व पीएचसी में लोगों की भीड़ उमड़ गयी. घायल युवकों की पहचान पकठौल गांव निवासी अरविंद चौरसिया के पुत्र प्रेम कुमार व मनोज सहनी के पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों युवक का सिर फटा हुआ है, रक्तश्राव अत्यधिक हो गया था, शरीर के अन्य हिस्से में भी गंभीर चोटें आई है, जिससे दोनों की स्थिति चिंताजनक है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पिपरा की ओर से 18 पहिये वाली बालू लदा तेज रफ्तार से अनियंत्रित ट्रक आ रही थी, दहिया हनुमान चौक के पास भगवानपुर की ओर से आ रहे अपाची बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के आदेशानुसार एएसआई अजय कुमार, डायल 112 पुलिस टीम के पदाधिकारी रोहित कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को जप्त कर थाने में लाया गया.

सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर उठे सवाल

दहिया गांव में सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिला. रसलपुर निवासी रामइकबाल चौधरी, दहिया निवासी आलोक कुमार ने कहा कि प्रशासन के तरफ से सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. समसा पिपरा पथ काफी व्यस्ततम सड़क है, ग्रामीण इलाकों रहने के बावजूद भी वाहनों के लिए गति सीमा तय नहीं है, जिसके कारण रसलपुर, दहिया, सहित मानोपुर गांव तक बराबर ही सड़क दुर्घटना होते रहता है. इनलोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. तब जाकर सड़क दुर्घटना पर नियंत्रित किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel